जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों के संशोधन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की जांच करेंगे।
मतदाता 25 जुलाई से नौ अगस्त के बीच इन सूचियों पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। संशोधित मतदाता सूचियां 19 अगस्त तक प्रकाशित हो जाने की उम्मीद है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में इस वर्ष सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराये जाने हैं।