मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विभाग को निर्देश दिए हैं कि आग से सुरक्षा से संबंधित अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिल्ली सचिवालय में अग्निशमन विभाग के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रमाण-पत्र प्रणाली का उद्देश्य व्यापारियों को हतोत्साहित करना नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निशमन विभाग को सभी प्रकार के आधुनिक उपकरणों आदि से सज्जित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली की अग्निशमन व्यवस्था आधुनिक, दक्ष और नागरिकों का विश्वास जीतने वाली बने। श्रीमती गुप्ता ने गोवा में हुए अग्निकांड का उल्लेख करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं चेतावनी हैं कि दिल्ली को हर समय सतर्क रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बड़े आयोजनों, होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में सुरक्षा मानकों की नियमित जांच बेहद आवश्यक है, ताकि ऐसे हादसों को पहले ही रोका जा सके।