सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरूगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री के लगातार तीसरी बार शपथ लेने से यह साबित होता है कि उनकी सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया है। डॉ. मुरूगन ने कल तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह खुशी की बात है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे पहले किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की गई। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अपने खेती के खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। डॉ. मुरूगन ने कहा कि इस योजना से किसान ऋण लेने के लिए साहूकारों या निजी संस्थानों पर निर्भर नहीं रहेंगे।
Site Admin | जून 19, 2024 11:09 पूर्वाह्न | Dr L Murugan | Ministry of Information and Broadcasting
प्रधानमंत्री के लगातार तीसरी बार शपथ लेने से साबित होता है कि उनकी सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया: सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरूगन
