क्रोएशिया ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी को फ्रांस के मैन्युअल गुइनार्ड और ग्रेगोइरे जैक की जोड़ी से 4-6, 6-1, 6-10 से हार का सामना करना पड़ा।
सेमीफाइनल में आज फ्रांस के मैन्युअल गुइनार्ड और ग्रेगोइरे जैक की जोडी का मुकाबला ब्राजील की मारसेलो जोरमॉन और फर्नान्डो रोम्बोली से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के गुइडो एंड्रियोजी और मैक्सिको के मिग्विल एंजेल रियास वरेला की जोडी का मुकाबला यूक्रेन के डेनिस मोल्चानॉव और नीदरलैंड्स की सेन्डर एरेन्ड्स की जोड़ी से होगा।