नीति आयोग की शासी परिषद की नौंवीं बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केन्द्र में जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। बैठक में विकसित भारत के विजन दस्तावेज के लिए आशय पत्र पर विचार किया जाएगा। नीति आयोग ने कहा है कि बैठक का लक्ष्य भागीदारी पूर्ण शासन और केन्द्र तथा राज्य सरकारों के बीच सहयोग बढाना तथा ग्रामीण और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है। बैठक में विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने में राज्यों की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी। नीति आयोग का मानना है कि भारत पांच ट्रिलियन अमरीकी डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद वाली विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इसका लक्ष्य 2047 तक तीस ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनना है।
राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा केन्द्रीय मंत्री, शासी परिषद के पदेन सदस्य और विशेष आमंत्रित के रूप में बैठक में शामिल हैं। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और इसके सदस्य भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।