राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने इस वर्ष जुलाई में दस राज्यों में उपभोक्ताओं की शत प्रतिशत शिकायतों का समाधान करने की उपलब्धि दर्ज की है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि इस अवधि के दौरान दर्ज मामलों की तुलना में समाधान मामलों संख्या अधिक रही। ई-जागृति मंच के लॉन्च होने के बाद प्रवासी भारतीयों सहित दो लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई। इस मंच पर इस वर्ष कुल 85 हजार पांच सौ 31 मामले दर्ज किये गये।
,