जलशक्ति मंत्रालय ने जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार में तस्वीरों के कथित दुरुपयोग को लेकर सोशल मीडिया पर लगाए जा आरोपों का खंडन किया है। मंत्रालय ने इन दावों को गलत और भ्रामक बताया है। जल संचय जन भागीदारी पहल 2024 में जल-संरक्षण को आंदोलन का रूप देने के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य वर्षा-जल संचयन प्रणाली का निर्माण करना और निष्क्रिय बोरवेल का जीर्णोद्धार करना है जिनपर कम लागत आती है।
Site Admin | दिसम्बर 31, 2025 8:55 पूर्वाह्न
जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार से जुड़े सोशल मीडिया पर चल रहे दावों का जलशक्ति मंत्रालय ने किया खंडन