मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 1, 2024 10:05 पूर्वाह्न | IMD | Rain | Weather

printer

मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिमी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने देश के उत्तर-पश्चिमी, पूर्वी और उत्तर पूर्वी हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 3 जुलाई तक मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है। बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो से तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है। देश के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश के कारण गुजरात, मध्य महाराष्‍ट्र और गोवा के कई हिस्से प्रभावित रहेंगे। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी कल तक और लक्षद्वीप तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी तीन जुलाई तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है।