मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 2:26 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कई राज्यों में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने कल तक ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में मूसलाधार वर्षा होने की आशंका व्‍यक्‍त की है। अगले छह से सात दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में भी तेज वर्षा जारी रहने की संभावना है।

 

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्‍टर आर. के. जेनामणि ने कहा कि पिछले 24 घंटे में जम्मू में कई स्थानों पर असाधारण रूप से तेज वर्षा दर्ज की गई। उन्‍होंने कहा कि  इसने 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आज जम्मू और कश्मीर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। श्री जेनामणि ने कहा कि विभाग ने तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट और आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।