मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 10, 2024 10:21 पूर्वाह्न | IMD | Rain | Weather

printer

मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर भाग में 2-3 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने देश के पूर्वोत्तर भाग में अगले दो से तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि ऐसी ही स्थिति कल तक हिमालय की तराई वाले पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और शनिवार तक असम, मेघालय, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में बनी रहेगी। गोवा, महाराष्ट्र के मध्य भाग, कर्नाटक, गुजरात और केरल में अगले चार दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। उत्तर भारत में मध्य प्रदेश, उत्तरी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा और पंजाब में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है।

 

वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह झारखण्ड, लक्षदीप, दिल्ली और राजस्थान में अगले चार दिनों तक बिजली गरजने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।