मौसम विभाग ने अगले 5 से 7 दिनों के दौरान पूरे उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति बनी रहने का अनुमान लगाया है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर-तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के आस-पास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है।