मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडीशा के अलग-अलग स्थानों पर कल तक बहुत तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने अगले सात दिनों तक उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्रों, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है।
देश के दक्षिणी भागों में भी मौसम की ऐसी स्थितियां रहेंगी। तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, माहे, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल और तेलंगाना में कल बारिश हो सकती है। मौसम की यह स्थितियां अगले दो से तीन दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, विदर्भ, मध्य प्रदेश और झारखंड में जारी रहेंगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।