नवम्बर 16, 2025 9:04 पूर्वाह्न | Heavy rainfall | Karaikkal. | Meteorological Department | Tamil Nadu

printer

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और कराइक्‍कल में अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु और कराइक्‍कल में अत्‍यधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भी तेज वर्षा की संभावना है। विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी कल तक ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।
 
इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 385 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान- ग्रेप के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।