मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज तेज हवाएं और बिजली चमकने के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा।