मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अंदेशा जताया है। इस महीने की 16 से 18 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति का अनुमान जताया गया है। विभाग ने कहा कि केरल और माहे में कल गर्म और उमस भरा मौसम रहने की उम्मीद है।
अगले दो दिनों के दौरान ओडिशा में तेज बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही बुधवार और शुक्रवार को असम और मेघालय में भी तेज बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।