मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 21, 2025 6:45 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने मुंबई के कई क्षेत्रों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मुंबई और आसपास के इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पालघर को छोड़कर, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ सहित कोंकण क्षेत्र के लिए अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुंबई क्षेत्र की निदेशक शुभांगी भूटे के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण शहर में भारी बारिश हो रही है।

 

विमानन कंपनियों ने यात्रा से पहले यात्रियों से पहले से योजना बनाने, थोड़ा पहले निकलने और उड़ान की स्थिति की जाँच करने का आग्रह किया है। नागरिकों से घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक मुंबई में गरज और तेज़ हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश जारी रहने की चेतावनी दी  है।