मौसम विभाग ने आज मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक के तटवर्ती और दक्षिणी हिस्सों, पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा गुजरात के कुछ इलाक़ों में कल अत्यधिक तेज वर्षा की आशंका है। कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्रप्रदेश और यानम में अगले दो दिन बहुत तेज वर्षा हो सकती है। दिल्ली में अगले 2-3 दिनों के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान है।