जुलाई 16, 2024 8:51 पूर्वाह्न | IMD | Rain | Weather

printer

मौसम विभाग ने देश के पश्चिमी तटीय भागों में भारी वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की

 
मौसम विभाग ने आज देश के पश्चिमी तटीय भागों में भारी वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र, गुजरात, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, छत्तीसगढ़ और उत्तरी कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने कहा कि ओडिसा के तटीय क्षेत्रों में निम्न दबाव की स्थिति बनने से गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक क्षेत्र में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला