मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 11:03 पूर्वाह्न | मौसम

printer

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में अत्यधिक तेज बारिश की संभावना व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आगामी दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इस सप्ताह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 6 और 7 अगस्त को उत्तराखंड में भी बहुत तेज बारिश हो सकती है। इस सप्ताह पूर्वी भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 7 से 9 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है।