आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप आज से मलेशिया में शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 15 दिनों तक चलेगा और इसमें 16 टीमें भाग ले रहीं हैं।
इन टीमों को चार ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियन भारत के साथ मलेशिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। भारत का पहला मुकाबला कल वेस्टइंडीज से होगा।
आज छह मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप बी में इंग्लैण्ड का सामना आयरलैण्ड से और पाकिस्तान का मुकाबला अमरीका से होगा। ग्रुप-सी के मैच में समोवा और नाइजीरिया आमने-सामने होंगे, जबकि न्यूजीलैण्ड का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। ग्रुप-डी में र्ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत स्कॉटलैण्ड से होगी जबकि बांग्लादेश का मुकाबला नेपाल से होगा।
प्रत्येक ग्रुप की श्रेष्ठ तीन टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। इन्हें दो पूल में रखा जाएगा और प्रत्येक पूल में छह टीमें होंगी। इस चरण में प्रत्येक टीम उस टीम के साथ खेलेगी जिनके साथ पहले दौर में उसका मुकाबला नहीं हुआ था। प्रत्येक पूल की श्रेष्ठ दो टीमें सेमीफाइनल में पहुचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को खेले जाएंगे।