मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 10, 2024 8:35 अपराह्न

printer

7वें स्मार्ट-इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड-फिनाले बुधवार को देशभर के 51 नोडल-केंद्रों पर एक-साथ शुरू होगा

सातवें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच का ग्रैंड फिनाले कल देशभर के 51 नोडल केंद्रों पर एक साथ शुरू होगा, जिसमें महाराष्ट्र के चार केंद्र: मुंबई, पुणे, नागपुर और कोल्हापुर शामिल हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

 

    ग्रैंड फिनाले में एक हजार तीन सौ से अधिक छात्रों की टीमें भाग लेंगी, जिसमें महाराष्ट्र के पालघर, मुंबई, बुलढाणा, नांदेड़, कोल्हापुर, नासिक, धुले, पुणे, नागपुर, सोलापुर, ठाणे, सांगली, वर्धा और औरंगाबाद सहित विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी।