केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य देश को ऊर्जा-आयातक से ऊर्जा-निर्यातक के रुप में बदलना है। मध्य प्रदेश के पीथमपुर में नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक में आयोजित कार्यक्रम में उन्होनें कहा कि भारत लगातार वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दे रहा है।
श्री गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बताया और कहा कि सरकार और कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने देश की आर्थिक वृद्धि में ऑटोमोबाइल उद्योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होनें कि इस क्षेत्र ने अब तक 4 करोड़ 50 लाख से अधिक रोजगार सृजत हुए हैं।