मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 18, 2025 9:39 अपराह्न

printer

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – सरकार खेलों को देश के हर गाँव तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार खेलों को देश के हर गांव तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। श्री शाह ने नई दिल्ली में 21वें विश्व पुलिस और अग्निशमन खेलों में भारतीय दल को सम्मानित करने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों का चयन कर उन्हें वैज्ञानिक तरीके से हर खेल में प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्री शाह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में खेलों को बहुत महत्व दिया गया है और खेलों के बजट में पांच गुना वृद्धि हुई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार लगभग तीन हज़ार खिलाड़ियों को 50 हज़ार प्रति माह की सहायता देकर 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है। उन्‍होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत 2036 ओलंपिक में पदक जीतने वाले शीर्ष पाँच देशों में शामिल होगा।