मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2025 12:12 अपराह्न

printer

आदिवासियों के हितों के लिए सरकार गंभीर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य के आदिवासियों के हितों के लिए सरकार गंभीर है। हम विपक्ष के सदस्यों के साथ भी बैठकर आदिवासियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा आदिवासी जिलों में वन अधिकार के दावेदारों के प्रकरणों को खारिज करने संबंधी लाए गए ध्यानाकर्षण सूचना में चर्चा के दौरान कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि आदिवासी इलाकों में सामान्य वर्ग के लोग भी रहते हैं, हम उनका भी हल खोजेंगे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले से कब्जा किए आदिवासियों को बेदखल किया गया है। सरकार की ओर से वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने जवाब दिया।