सरकार ने 31 मार्च 2027 तक देशभर में 25 हजार ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र’ खोलने का लक्ष्य रखा है। रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि पिछले महीने जून तक देश भर में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों में 547 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। सुश्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत 2 हजार 47 दवाओं और तीन हजार सर्जिकल और चिकित्सा उपभोग्य सामग्रियों को सुलभता से उपलब्ध कराने के लिये प्रयास किया जा रहा है।