मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 9:11 अपराह्न | FilmFestival | MIFF2024 | The Golden

printer

‘द गोल्डन थ्रेड’ को एमआईएफएफ 2024 की अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के रूप में गोल्डन कोंच प्राप्त हुआ

 

भारतीय वृत्तचित्र ‘द गोल्डन थ्रेड’ को 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में गोल्डन कोंच अवार्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के रूप में सम्मानित किया गया है। मुंबई में एक समारोह में अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने निर्देशक निशिता जैन को यह पुरस्कार प्रदान किया। महोत्सव के निदेशक पृथुल कुमार ने कहा ने इस महोत्सव को सबसे अधिक संख्या में प्रतिनिधि और फिल्म पंजीकरण प्राप्त हुए। उन्होंने फिल्म बिरादरी, जूरी, भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

‘इंडिया इन अमृत काल’ की विशेष श्रेणी में निर्देशक एडमंड रैनसन को ‘लाइफ इन लूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार दिया गया। श्रीमोयी सिंह को उनकी फिल्म ‘एंड, टुवार्ड्स हैप्पी एलीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का दादा साहब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कार मिला।