मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 8:47 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के चम्पावत जिले में हुड्डी नदी से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया

चम्पावत जिले में हुड्डी नदी से हो रहे भू कटाव को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि चंदनी, आनंदपुर और बमनपुरी गांवों को भू कटाव से बचाने के लिए नदी के चैनलाइजेशन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पूर्व में भी भू कटाव रोकथाम के कार्य किए गए थे, लेकिन नदी का बहाव बार-बार बदलने से नए स्थलों पर चैनलाइजेशन की आवश्यकता है। यह कार्य सिंचाई विभाग के समन्वय से आगे बढ़ाया जाएगा।

 

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर सुझाव लिए गए और उन्हें आश्वासन दिया गया कि भू कटाव रोकने के लिए मजबूत और स्थायी कार्ययोजना लागू की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।