मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 9:13 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के चंपावत जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने टनकपुर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया

चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने टनकपुर में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने जनरल स्टोर, मिठाई की दुकानों और फास्ट फूड स्टॉल्स की जांच कर स्वच्छता और बेहतर गुणवत्ता पर जोर दिया।

 

 

निरीक्षण में कई दुकानों पर खाद्य पदार्थों की लेबलिंग मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई, जिस पर तुरंत सुधार के निर्देश दिए गए। दुकानदारों से साफ-सफाई और ताजा सामग्री के उपयोग पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

 

 

इस दौरान खाद्य पदार्थों के दो नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।