भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज दोपहर से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी लौरा वोलवार्ड करेंगी।
यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए 2025 में होने वाले एकदिवसीय महिला विश्व कप के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे में तीन एकदिवसीय मैचों के साथ एक टेस्ट मैच और तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी।
 
									