भारतीय रेलवे आज दिल्ली और कोलकाता के बीच पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहली सुनिश्चित ट्रांजिट टाइम कंटेनर रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा आईसीडी तुगलकाबाद टर्मिनल, दिल्ली से कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड- कॉनकॉर के आगरा और कानपुर टर्मिनलों से होते हुए सीटीसीएस कोलकाता तक चलेगी। यह विशेष सेवा 120 घंटे का गारंटीड ट्रांजिट टाइम सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है
रेलवे ने एक बयान में कहा कि यह रेल सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट से ग्राहकों को समय-संवेदनशील कार्गो, सुनिश्चित और विश्वसनीय डिलीवरी, सड़क परिवहन का एक प्रतिस्पर्धी विकल्प और शुरुआती उपयोगकर्ताओं के लिए प्राथमिकता वाले लाभ शामिल हैं।
यह सड़क से रेल की ओर मॉडल बदलाव को बढ़ावा देकर, कार्बन फुटप्रिंट को कम कर और हरित लॉजिस्टिक्स के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का समर्थन करके स्थिरता में भी योगदान देता है। इस सुनिश्चित पारगमन रेल सेवा का शुभारंभ एक अधिक कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार आपूर्ति श्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम है।