संगम नगरी प्रयागराज शरद पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अमरोहा के गंगा धाम तिगरी में भी आज बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान कर रहे हैं। वैज्ञानिक रूप से आज सुपरमून के रूप में साल का सबसे चमकीला चंद्रमा देखने को मिलेगा। इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव ने इसके बारे में जानकारी दी।
सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुपरमून है। इस साल का तीसरा सुपरमून है मतलब ये ऐसा सुपरमून है, जिससे चांद सबसे ज्यादा बड़ा नजर आयेगा। क्योंकि इस पूरे वर्ष में चन्द्रमा सबसे ज्यादा करीब होगा धरती के आज के दिन चूंकि आज के के दिन को शरद पूर्णिमा के दिन के रूप में भी मनाया जाता है। लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योति विज्ञान विभाग में दिन में टेलीस्कोप के माध्यम से सूर्य दर्शन के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया तथा रात में चार टेलीस्कोप के माध्यम के चन्द्रमा एवं बृहस्पति ग्रह को दिखाया गया।