मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 14, 2024 1:52 अपराह्न | Euro Cup | Football | Spain and England

printer

यूरो कप फुटबॉल का फाइनल आज बर्लिन में स्‍पेन और इंग्‍लैण्‍ड के बीच खेला जाएगा

 

यूरो कप फुटबॉल का फाइनल आज बर्लिन में स्‍पेन और इंग्‍लैण्‍ड के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार देर रात साढे 12 बजे शुरू होगा। स्‍पेन चौथी बार यह खिताब जीतकर रिकार्ड बनाने की कोशिश करेगा। वहीं इंगलैंड लगातार दूसरी बार यूरो कप का फाइनल खेलेगा।

 

उधर, मियामी में, कोपा अमरीका फुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में कल सुबह साढे पांच बजे अर्जेंटीना और कोलम्बिया आमने सामने होंगे। अर्जेन्‍टीना लगातार तीसरी बार चैम्पियनशिप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा वहीं कोलम्बिया की टीम दूसरी बार कोपा अमरीका टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी।