मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

शिमला मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दु संगठनों के हिमाचल बंद के आह्वान का असर नालागढ में देखने को मिला

शिमला मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दु संगठनों के हिमाचल बंद के आह्वान का असर नालागढ में देखने को मिला । नालागढ बाजार आज दो घंटो तक बंद रहा व्यापारियों ने हिन्दु संघठनों का समर्थन करते हुए शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बनी अवैध मस्जिद को हटाने की मांग सरकार से की है। वहीं दूसरी और जिला मुख्यालय सोलन सहित जिला के अन्य शहरों में हिमाचल बंद बेअसर दिखाई दिया सोलन में अन्य दिनों की तरह ही दुकानें खुली रहीं इसके अलावा धर्मपुरकंडाघाट सहित सभी जिला के शहरों में दुकानें यथावत खुली रही।  

हमारें संवाददाता से बात करते हुए विश्व हिन्दु परिषद के विभाग मंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि मस्जिद विवाद को लेकर आज नालागढ बाजार दो घंटो के लिए बंद रहा । उन्होंने कहा कि उनका व्यापारियों ने समर्थन किया है। वहीं एक व्यापारी ने बताया कि वह हिन्दु संगठनों की अवैध मस्जिदे गिराने की मांगो का समर्थन करते है। और यदि कई दिन भी बाजार बंद करने पडे तो वह उसके लिए भी तैयार है।