मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 14, 2024 9:02 पूर्वाह्न | #ParisOlympics2024. | Olympics | vinesh phogat

printer

पेरिस ओलिम्पिक फाइनल में अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर 16 अगस्‍त को सुनाया जाएगा फैसला

 

पेरिस ओलिम्पिक फाइनल में अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेलों की मध्‍यस्‍थता अदालत, सी.ए.एस. के अनौपचारिक संभाग ने एक बार फिर अपना फैसला टाल दिया है। अब 16 अगस्‍त को भारतीय समयानुसार रात साढे नौ बजे इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा। इससे पहले सी.ए.एस. का फैसला कल रात को घोषित किया जाना था।

भारत की महिला कुश्‍ती खिलाडी विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक खेलों में अयोग्‍य करार दे दिया गया था क्‍योंकि स्‍वर्ण पदक के लिए खेलने से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। फोगाट ने सी.ए.एस. में अपनी अयोग्‍यता के खिलाफ याचिका दायर कर उन्‍हें साझा रजत पदक दिये जाने का अनुरोध किया था।