अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से हटने का उनका निर्णय लोकतंत्र को बचाने के लिए है। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे नई पीढी को मशाल थमा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस नवम्बर में होने वाले चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प का सामना करने में सक्षम हैं। दोबारा चुनाव में नहीं उतरने के निर्णय के बाद पहली बार बाइडेन सार्वजनिक रूप से सामने आए और लोगों को संबोधित किया।