मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 26, 2024 8:47 अपराह्न | नैटो महासचिव

printer

नैटो के अगले महासचिव के रूप में निवर्तमान डच प्रधानमंत्री मार्क रट को नियुक्त करने का निर्णय

उत्तर अटलांटिक परिषद ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन – नैटो के अगले महासचिव के रूप में निवर्तमान डच प्रधानमंत्री मार्क रट को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। नैटो ने आज एक वक्तव्य में कहा कि मार्क रट नैटो के महासचिव के रूप में पहली अक्टूबर से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस इओहन्निस ने 19 जून को नैटो के महासचिव बनाए जाने की दौड़ से अपना नाम वापस लेने की आधिकारिक  घोषणा की। इस कारण मार्क रट को सभी 32 सदस्य देशों का समर्थन मिल गया।