देश की प्रमुख वैश्विक खाद्य और पेय स्रोत प्रदर्शनी 2026 कल से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू होगी

देश की प्रमुख वैश्विक खाद्य और पेय स्रोत प्रदर्शनी – इंडसफूड 2026 कल से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुरू होगी। तीन दिवसीय इस आयोजन का नौवां संस्करण प्रमुख भारतीय खाद्य उत्पादकों, अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों और वैश्विक संस्थानों को एक साथ लाएगा।
 
 
इंडसफूड 2026 का एक प्रमुख आकर्षण अबू धाबी फूड हब द्वारा भारत-यूएई खाद्य गलियारे जैसी पहल का शुभारंभ होगा। इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को बढ़ाना, आपूर्ति श्रृंखलाओं को सुव्यवस्थित करना और द्विपक्षीय खाद्य व्यापार को गति देना है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बात पर बल दिया कि यह सऊदी अरब की खाद्य व्यापार की दीर्घकालिक विरासत और भारत के साथ उसकी मजबूत होती साझेदारी को रेखांकित करता है। मंत्रालय के अनुसार, प्रदर्शनी में 120 से अधिक देशों की भागीदारी की उम्मीद है। 
 
 
इंडसफूड-2026फूड-2026 का आयोजन ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया-टीपीसीआई द्वारा किया जा रहा है और इसका उद्घाटन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान करेंगे।