देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग साढे चार अरब डॉलर बढ़कर 702 अरब डॉलर से अधिक हो गया। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार, पिछले सप्ताह के दौरान, स्वर्ण भंडार भी लगभग 6 अरब 18 करोड डॉलर बढ़कर 108 अरब डॉलर से अधिक हो गया।
इस बीच, मुद्रा परिसंपत्तियाँ 1 अरब 69 करोड डॉलर घटकर 570 अरब अमेरिकी डॉलर पर आ गईं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में केंद्रीय बैंक की हिस्सेदारी 30 मिलियन डॉलर घटकर 4 अरब 60 करोड डॉलर रह गई।