गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश आपदा प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य प्रणालियों को अपना रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन.डी.आर.एफ.) को हमेशा किसी तरह की आपदा में किसी के हताहत नहीं होने का उद्देश्य रखना चाहिए।
पर्वतारोहण अभियान विजय का ध्वजारोहण समारोह में श्री शाह ने कहा कि न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व में जहां कहीं भी आपदा आती है, देश और दुनिया के लोग एन.डी.आर.एफ. की तरफ देखते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कितनी भी प्रतिकूल स्थिति हो एन.डी.आर.एफ. के जवान अगर वहां हैं, तो आपदा में फंसे लोगों का हौसला कई गुना बढ जाता है। गृह मंत्री ने कहा कि एन.डी.आर.एफ. का आधुनिकीकरण करने में नरेंद्र मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस अवसर पर श्री शाह ने घोषणा की कि सरकार ने एन.डी.आर.एफ. के जवानों के लिए जोखिम और दुर्गम क्षेत्र भत्ते को स्वीकृति दी है।