मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 12, 2024 8:08 पूर्वाह्न | CP Radhakrishnan | Telangana Governor

printer

देश के पास 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के लक्ष्य तक पहुंचने के पर्याप्त अवसर हैं: तेलंगाना के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन

तेलंगाना के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि देश के पास 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद के लक्ष्य तक पहुंचने के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने युवाओं का भारत को विकसित राष्‍ट्र बनाने में प्रमुख भूमिका निभाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि सरकार विकास में वृद्धि के लिए प्राकृतिक तथा जैविक कृषि को और अधिक सहायता प्रदान करेगी।

सिद्दीपेट जिले के मुलुगु में आयोजित कोंडा लक्ष्मण तेलंगाना राज्य बागवानी विश्वविद्यालय में तीसरे दीक्षांत समारोह को कल संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि देश में 70 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण लोगों के लिए कृषि ही आय का मुख्य स्रोत है और 82 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसान हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कृषि के साथ-साथ बागवानी और वानिकी क्षेत्रों का महत्व बढ़ेगा। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से सफलता के लक्ष्य को हासिल करने का भी आह्वान किया। श्री राधाकृष्णन ने इस अवसर पर किसानों की आय में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई पहल की विस्तार से चर्चा की।