महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में वीर सैनिकों का योगदान अविस्मरणीय है, जिसने देश के गौरवशाली इतिहास और परंपरा को अक्षुण्ण रखा है।
वे आज नागपुर स्थित भारतीय वायु सेना के रखरखाव कमान मुख्यालय में 9वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते हुए श्री गडकरी ने विश्व शांति और अहिंसा की स्थापना के लिए तीनों रक्षा बलों के महत्व का भी उल्लेख किया।