पोत, पत्तन, परिवहन और जलमार्ग मंत्री सरबानंदा सोनोवाल ने कहा कि युवाओं का आत्मविश्वास, नवाचार और महत्वाकांक्षा भारत के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक बदलाव को दर्शाती है। नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत का संकल्प और युवा विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, देश के युवा विकसित भारत को शक्ति प्रदान कर रहे हैं।