मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन समारोह आज शाम होगा। सिनेप्रेमियों के बीच सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फिल्म के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन कोंच पुरस्कार को लेकर प्रत्याशा बढ़ रही है। समापन समारोह में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस साल तीन भारतीय फिल्मों सहित चौदह फिल्में गोल्डन कोंच की दौड़ में हैं।
इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय लघु फिक्शन फिल्म और एनिमेशन फिल्म को सिल्वर कोंच पुरस्कार और 5-5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, एक विशेष जूरी पुरस्कार- सर्वाधिक नवोन्वेषी फिल्म प्रमोद पति के लिए आज दिया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता दोनों वर्गों में सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन सहित तीन तकनीकी पुरस्कार दिए जाएंगे।