मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 27, 2025 8:35 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पलटन बाजार में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ जन जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के आह्वान को आत्मसात करते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देने से देश की आर्थिक स्थिति और स्थानीय रोजगार मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। श्री धामी ने व्यापारियों से अपनी दुकानों पर स्वदेशी नेमप्लेट लगाने की अपील की, ताकि उपभोक्ताओं में स्वदेशी के प्रति विश्वास और गौरव की भावना विकसित हो।  इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी अभियान में भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला