केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये देगी। मंगफ में श्रमिक शिविर की मालिक कंपनी एन.बी.टी.सी. ने प्रत्येक प्रभावित परिवार के लिए 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रमुख प्रवासी भारतीय व्यवसायी और संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह के अध्यक्ष, एम.ए. यूसुफ अली ने भी मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये देने का वादा किया है। केरल सरकार ने मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
Site Admin | जून 14, 2024 8:31 पूर्वाह्न | India | Kuwait
कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के परिजनों को दो लाख रुपये देगी केंद्र सरकार
