मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 6, 2025 1:49 अपराह्न | Kerala | Kiren Rijiju

printer

समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है केंद्र सरकार: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 

 
 
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि केंद्र सरकार समावेशी विकास को प्राथमिकता देते हुए देश में अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। वे आज केरल में तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
 
 
श्री रिजिजू ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की योजनाओं को लागू करने में केरल सरकार की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ये योजनाएं लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचें। श्री रिजिजू ने कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की।
 
 
श्री रिजिजू ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लाभार्थियों को चेक और स्‍वीकृति पत्र भी वितरित किए।