केंद्र सरकार ने अचानक दिल का दौरा पड़ने से बढ़ती मौतों को रोकने के लिए 9वीं कक्षा से पाठ्यक्रम में प्रारंभिक जीवन रक्षक प्रशिक्षण शामिल करने का निर्णय लिया है। पंजाब से राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पिछले वर्ष संसद में यह मुद्दा उठाते हुए कहा था लोगों को बुनियादी जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण देना जरुरी है।
केंद्रीय कौशल विकास, उद्यमिता और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में व्यापक प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करने के लिए एक बैठक बुलाई है।