बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 1,359 अंक की बढ़त के साथ 84,544 पर बंद हुआ। इससे पहले यह आज दिन में 84 हजार छह सौ 94 तक भी पहुंचा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 25 हजार आठ सौ 49 के नये स्तर पर पहुंचा।
यह आज तीन सौ 75 अंक की बढ़त के साथ 25 हजार सात सौ 90 पर बंद हुआ।