मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 14, 2024 8:27 पूर्वाह्न | India | Kuwait

printer

विशेष विमान से स्वदेश लाए जा रहे हैं कुवैत में भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर

कुवैत के मनगाफ में भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीय नागरिकों के पार्थिव शरीर आज भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ान से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए जाएंगे। यह विशेष विमान कुवैत से रवाना हो चुका है।
 
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, कुवैत के अधिकारियों के साथ विमान की स्वदेश वापसी के बारे में समन्वय कर रहे हैं।
 
इस दुर्घटना में 45 भारतीय मारे गए हैं, जिनमें से 23 केरल से हैं। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, हवाई अड्डे पर मौजूद रहेंगे और दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
 
दिवंगतों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।
 
बुधवार को मनगाफ के एक रिहायशी ब्लॉक में आग लगने से 49 लोग मारे गए थे।
 
इस बीच राज्य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत नहीं पहुंच पाई क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा उनके प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिली थी। उन्‍होंने इस पर निराशा व्‍यक्‍त की है।