अध्यक्ष चुनाव के दौरान मत विभाजन की मांग को अस्थायी अध्य़क्ष द्वारा स्वीकार नहीं करने के आरोप को खारिज करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष ने किसी तरह की औपचारिक मांग नहीं की है।
संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार मत विभाजन को लाना चाहती थी। हालांकि ध्वनिमत मत के दौरान जब अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ तो विपक्ष ने किसी तरह की औपचारिक मांग नहीं की।
टीएमसी के सांसद कल्याण बैनर्जी और अभिषेक बैनर्जी ने आरोप लागाया कि अस्थायी अध्यक्ष भतृहरि महताब ने कुछ विपक्षी पार्टियों की मतविभाजन की मांग पर ध्यान नहीं दिया।